कोटा.जिलेमें 200 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके अलावा बीते 4 दिनों की बात की जाए तो 1,500 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इस दौरान कोटा जिले में चार जनों की मौत भी कोविड-19 संक्रमण के चलते हुई है. जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें 3 अस्पताल में भर्ती थे. वहीं एक बुजुर्ग थे, जिन्हें परिजन मृत अवस्था में ही अस्पताल लेकर आए थे.
मृतकों में चारों बुजुर्ग पुरुष शामिल हैं, इनमें प्रगति नगर निवासी 69 वर्षीय, कंसुआ वार्ड नंबर 32 निवासी 70 वर्षीय और महावीर नगर निवासी 65 वर्षीय शामिल हैं. इसके अलावा विज्ञान नगर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग को परिजन मृत अवस्था में ही अस्पताल लेकर आए थे, उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित हुए एक 40 वर्षीय नर्सिंग कर्मी की भी मौत हुई है. इन नर्सिंग कर्मी की रिपोर्ट 18 अगस्त को कोविड-19 पॉजिटिव आ गई थी. इसके बाद 22 अगस्त को रिपीट सैंपल भी पॉजिटिव आई थी. वहीं 27 अगस्त को तीसरा सैंपल नेगेटिव मिला था. हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन अब कंफर्म नहीं कर रहा है कि इनकी मौत को कोविड-19 से माना जा रहा है या नहीं.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना के 645 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 80872...अब तक 1048 मौतें