कोटा.त्योहारी सीजन को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे प्रदेश में शुद्ध के युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते कोटा जिला स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बाहर से आने वाली ट्रैवल्स और बसों में आने वाला मावा को चेक किया. जिसमें एक कट्टे में बंधा मावा मिलावटी निकला. जिसको कब्जे में ले लिया गया है.
जानकारी के अनुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के चलते शहर में आने वाले मावा की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीम का गठन कर शॉपिंग सेंटर स्थित एक निजी ट्रैवल एजेंसी की जांच की. वहां पर आने वाले मावे की जांच में एक कट्टे में बंद मावा मिलावटी था. उसको विभाग द्वारा जब्त किया गया. बता दें कि मावा करीब 200 किलो है. कट्टे पर अंकित नाम के आधार पर जानकारी जुटाई, तो उसकी बिल्टी या बिल नहीं होना पाया गया. जब कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह कोई यात्री लेकर आया है.