राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा जंक्शन से गुजरने वाली 2 ट्रेनों को किया रद्द, 7 और ट्रेनों के रूट को किया गया डायवर्ट

कोटा मंडल में ही रेलवे ट्रैक को बाधित कर देने के चलते कोटा जंक्शन आस-पास के स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों पर सर्वाधिक असर पड़ा है. रेलवे के सीनियर डीसीएम अजयपाल ने बताया कि कोटा मंडल से गुजरने वाली सात और ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है. साथ ही दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है जिनमें नंदा देवी और जन शताब्दी एक्सप्रेस शामिल है.

Kota latest news, Kota Hindi News
गुर्जर आंदोलन के चलते 2 ट्रेनों को किया रद्द

By

Published : Nov 1, 2020, 10:50 PM IST

कोटा.गुर्जर आरक्षण के चलते दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित है. इसके चलते लगातार यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को डाइवर्ट करने का क्रम जारी है. कोटा मंडल में ही रेलवे ट्रैक को बाधित कर देने के चलते कोटा जंक्शन आस-पास के स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों पर सर्वाधिक असर पड़ा है.

रेलवे के सीनियर डीसीएम अजयपाल ने बताया कि कोटा मंडल से गुजरने वाली सात और ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है. इसके अलावा दो ट्रेनों को 2 नवंबर तक रद्द कर दिया गया है जोकि कोटा से देहरादून और निजामुद्दीन के बीच संचालित होती थी. इसके पहले एक दर्जन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया था जोकि परिवर्तित मार्ग से संचालित हो रही हैं.

पढ़ेंःगुर्जर आरक्षण आंदोलन : कोटा से गुजरने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को किया डायवर्ट...

जिन ट्रेनों को रद्द किया है, उनमें 02059 कोटा निजामुद्दीन और 02060 निजामुद्दीन कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस है. कोटा से दिल्ली जाने वाले के लिए यह सबसे मुफीद ट्रेन मानी जाती है. इसके अलावा 02402 और 02401 कोटा से देहरादून के बीच चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस से इसको आने और जाने दोनों ट्रेनों को रद्द किया गया है.

इन सात ट्रेनों का भी किया मार्ग परिवर्तन...

  • ट्रेन संख्या 02925 बांद्रा अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को नागदा, बीना, झांसी व मथुरा के रास्ते डायवर्ट किया गया है.
  • मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 12951 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को नागदा, बीना, झांसी व मथुरा के रास्ते चलाया जा रहा है
  • मुंबई सेंट्रल निजामुद्दीन के बीच चलने वाली 02953 अगस्त क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को नागदा, बीना, झांसी व मथुरा के रास्ते डाइवर्ट किया है
  • मुजफ्फरपुर जंक्शन से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली 09040 अवध एक्सप्रेस ट्रेन को आगरा फोर्ट, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर और सवाई माधोपुर के रास्ते चलाया जा रहा है
  • ओखा गुवाहाटी ट्रेन 00949 को सवाई माधोपुर, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर और आगरा फोर्ट के रास्ते निकाला जाएगा
  • अमृतसर मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली 02904 गोल्डन टेंपल मेल को मथुरा, झांसी, बीना व नागदा होकर चलाया जा रहा है
  • गाजीपुर सिटी और बांद्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 09042 को भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर व सवाई माधोपुर के जरिए कोटा लाकर संचालित किया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details