राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में एक्शन मोड में पुलिस, मंदिर के भीड़ करने पर 2 पुजारी और राशन गबन में 1 डीलर गिरफ्तार

कोटा में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. इसी बीच अनंतपुरा थाना पुलिस ने कोटा शहर में मंदिरों में भीड़ करने के मामले में 2 पुजारियों को गिरफ्तार किया है. वहीं लोगों के 160 क्विंटल गेहूं खुर्द बुर्द करने के आरोप में एक राशन डीलर को भी गिरफ्तार किया है.

कोटा न्यूज, कोटा में कोरोना का असर, कोटा पुलिस, kota police, effect of corona in kota
मंदिर के भीड़ करने पर 2 पुजारी और राशन गबन में 1 डीलर गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2020, 11:33 AM IST

कोटा. कोटा में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन भी किया हुआ है और पुलिस भी काफी सख्ती भी बरत रही है. इसी बीच अनंतपुरा थाना पुलिस ने कोटा शहर में मंदिरों में भीड़ करने के मामले में दो पुजारियों को गिरफ्तार किया है. वहीं लोगों के 160 क्विंटल गेहूं खुर्द बुर्द करने के आरोप में एक राशन डीलर को भी गिरफ्तार किया है.

कोटा में एक्शन मोड में पुलिस

पुलिस का कहना है कि, महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान आम जनता का अनावश्यक घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित है. इसके बावजूद विनोबा भावे नगर चौथ माता मंदिर के पास भीड़ एकत्रित थी. मंदिर के पुजारी मुकेश शर्मा से जब इसके बारे में पूछा गया तो वो कोई जवाब नहीं दे पाए. इसी तरह से राधा कृष्ण मंदिर के सामने भी काफी भीड़ थी. पुलिस का जाप्ता देखकर लोग तो भाग गए, लेकिन पुलिस ने पुजारी दुर्गा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पुजारियों को धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें-राजस्थान के इस पुलिसकर्मी के Corona Song ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

राशन डीलर के खिलाफ भी हुई कार्रवाई

कोटा शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने लोगों के 160 क्विंटल गेहूं को खुर्द खुर्द करने के आरोप में राशन डीलर को भी गिरफ्तार किया है. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने रसद विभाग को दी थी. जिसके बाद प्रवर्तन अधिकारी रेणुका चतुर्वेदी ने बालापुरा कुन्हाड़ी स्थित वार्ड नंबर 18 की उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया. जिसमें गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने कुन्हाड़ी थाना पुलिस में रिपोर्ट दी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राशन डीलर जितेंद्र दासवानी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details