कोटा. कोटा में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन भी किया हुआ है और पुलिस भी काफी सख्ती भी बरत रही है. इसी बीच अनंतपुरा थाना पुलिस ने कोटा शहर में मंदिरों में भीड़ करने के मामले में दो पुजारियों को गिरफ्तार किया है. वहीं लोगों के 160 क्विंटल गेहूं खुर्द बुर्द करने के आरोप में एक राशन डीलर को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस का कहना है कि, महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान आम जनता का अनावश्यक घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित है. इसके बावजूद विनोबा भावे नगर चौथ माता मंदिर के पास भीड़ एकत्रित थी. मंदिर के पुजारी मुकेश शर्मा से जब इसके बारे में पूछा गया तो वो कोई जवाब नहीं दे पाए. इसी तरह से राधा कृष्ण मंदिर के सामने भी काफी भीड़ थी. पुलिस का जाप्ता देखकर लोग तो भाग गए, लेकिन पुलिस ने पुजारी दुर्गा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पुजारियों को धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.