कोटा.कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी, बेरोजगारी व मानसिक तनाव में आकर सुसाइड के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं. जिले में अप्रैल के बाद से अब तक 50 से ज्यादा लोग निराश होकर सुसाइड जैसे कदम उठा चुके हैं. बुधवार को जिले की 2 अलग-अलग जगहों में दो व्यक्तियों ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.
पहला मामला महावीर नगर थाना इलाके का है, जहां आर्थिक तंगी के कारण एक युवक ने मंगलवार देर रात को अपने ही घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ें-डूंगरपुर: पेड़ से लटका मिला छात्रा का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं आरके पुरम थाना क्षेत्र के नयागांव फोरलेन पुलिया के नीचे एक मजदूर का शव फांसी पर लटका हुआ मिला. आरकेपुरम थाना एएसआई बाबूलाल मीणा ने बताया कि नयागांव फोरलेन पुलिया के नीचे एक व्यक्ति की फांसी लगाने की सूचना मिली थी. जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुची तो यहां पुलिया के नीचे कील से एक रस्सी बंधी हुई थी, जिस पर एक व्यक्ति का फांसी पर लटका हुआ मिला.