कोटा.जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहें हैं. जिसके बाद प्रशासन की समस्याएं बढ़ने लगी हैं. वहीं सोमवार को 16 मरीज सामने आए हैं. जनमें शहर के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 11 मरीजों को भर्ती किया गया. 11 मरीजों को लेकर एम्बुलेंस मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची. वहां अस्पताल में गिनती के दौरान 2 मरीज कम निकले. इस पर मेडिकल प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं काफी समय तलाश करने पर वह कोविड-वार्ड में मिले, तब जा कर प्रशासन ने राहत की सांस ली.
जानकारी के अनुसार सोमवार को एक साथ 16 मरीज पॉजिटिव पाए गए. जिनमें 11 मरीजों को एम्बुलेंस के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया. जब एम्बुलेंस मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ नागरिक वार्ड में लेकर आए तो भर्ती की पर्ची में दो मरीज कम मिले. दोनों मरीज अपने आप उतर कर अस्पताल के कोविड केयर वॉर्ड में चले गए. इधर मरीजों के न मिलने पर अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई. मरीजों को हर तरफ खोजा जाने लगा, काफी देर तक तलाश करने मरीज अस्पताल के ही कोविड 19 केयर वार्ड में मिले.