राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत - kota corona update

कोटा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या पर भी रोक नहीं लग रहा. शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 33 हो गई है.

कोटा कोरोना अपडेट, कोटा में कोरोना से मौत, kota corona news
कोरोना से मौत

By

Published : Jul 24, 2020, 10:57 PM IST

कोटा.जिले में कोरोना वायरस खतरनाक रूप लेता जा रहा है. जिले में शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इनमें एक 65 वर्षीय सांगोद निवासी बुजुर्ग है, वहीं दूसरी 40 वर्षीय टिपटा निवासी महिला है. इन्हें मिलाकर अब तक कोटा में 33 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.

बता दें कि, सांगोद निवासी बुजुर्गों को 23 तारीख को ही परिजनों ने सांस लेने में शिकायत पर भर्ती किया था. जो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. मरीज ने शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे दम तोड़ दिया. मरीज की रिपोर्ट सुबह ही पॉजिटिव आई थी. इसके अलावा अस्पताल में बीते 5 दिनों से भर्ती टिपटा निवासी 40 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है. यह महिला 20 जुलाई को भर्ती हुई थी शुक्रवार को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. महिला सेप्टीसीमिया और डायबिटीज से पीड़ित थी.

डिप्टी सहित तीन पुलिसकर्मी आए पॉजिटिव

नयापुरा थाने में प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लेकर आए एक बंदी का कोरोनावायरस था. उस आरोपी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद नयापुरा थाने के पूरे स्टाफ का कोरोनावायरस टेस्ट हुआ. जिसमें पुलिस उप अधीक्षक पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा एक एएसआई और कांस्टेबल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. वहीं कोटा में दो अन्य लोग पॉजिटिव आए हैं. जिनमें कोटा के स्टेशन एरिया निवासी 27 वर्षीय युवक और सांगोद के 65 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित मिले हैं.

इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के ऑफिस से 13 लोग संक्रमित

शहर के इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्पलेक्स स्थित ऑफिस से लगातार कोरोना वायरस के मरीज सामने आ रहे हैं. यहां से हर रोज एक दो मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं. अब तक इस ऑफिस में काम करने वाले 13 लोग संक्रमित हो चुके हैं. ये लोग शहर के अलग-अलग इलाकों से इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्पलेक्स स्थित बिल्डिंग में नौकरी के लिए आ रहे थे. ऐसे में प्रशासन के लिए समस्याएं बढ़ गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details