कोटा. जिले के थर्मल पावर प्लांट में सोमवार रात 2 भालुओं ने डीएम प्लांट के ऑपरेटर पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में केमिकल ऑपरेटर देवकीनंदन मोरवाल घायल हो गया. भालुओं ने कर्मचारी के गले के पास हमला किया है. घटना के बाद पूरे थर्मल प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
2 भालुओं ने कर्मचारी पर किया हमला जानकारी के अनुसार घायल हुए थर्मल कर्मी और ऑपरेटर देवकीनंदन मोरवाल को एमबीएस अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं, थर्मल प्लांट में 2 भालू अन्य दूसरे कर्मचारियों ने देखे, जो उसी इलाके में एक साथ मूवमेंट कर रहे थे. इसका मोबाइल कैमरे से थर्मल कर्मचारियों ने वीडियो रिकॉर्ड किया.
पढ़ें-राजस्थान से मजदूरों को भेजने के लिए किसी भी तरह से बाध्य नहीं किया जा रहा : जोशी
घटना की जानकारी मिलने के बाद विभाग हरकत में आया. मुकुंदरा टाइगर रिजर्व की बोराबास रेंज से रेंजर संजीव गौतम के नेतृत्व में भालुओं को ट्रेंकुलाइज करने के लिए टीम थर्मल प्लांट पहुंची. वहीं इस पूरी घटना को लेकर थर्मल कर्मचारियों ने थर्मल प्रशासन और वन विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त किया क्योंकि थर्मल प्लांट में पिछले 4 साल से भालू और पैंथर का मूवमेंट लगातार बना हुआ है.
वहीं, किसी भालू के द्वारा थर्मल कर्मचारी पर हमला करने की यह पहली घटना बताई जा रही है. घटना के बाद से थर्मल कर्मी दहशत में हैं. थर्मल सूत्रों के मुताबिक रात को देवकीनंदन मोरवाल अपनी ड्यूटी क्वार्टर से पानी पीने के लिए बाहर निकला था, तभी वहां मूवमेंट कर रहे दो भालू ने एक साथ उस पर अटैक कर दिया.