कोटा.शहर की किशोरपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने हिस्ट्रीशीटर अमन बच्चा के भाई और भाई के दोस्त पर फायरिंग की थी. हालांकि निशाना चूकने से वह बाल-बाल बच गए थे. मामले में पुलिस लगातार आरोपियों के पीछे लगी हुई थी. मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों आरिफ बच्चा और आसिफ उर्फ आशिक को गिरफ्तार कर लिया.
कोटा में फायरिंग के दो आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी - कोटा न्यूज
कोटा की किशोरपुरा थाना पुलिस ने फायरिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभी भी 3 आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. आरोपियों ने हिस्ट्रीशीटर अमन बच्चा के भाई और भाई के दोस्त पर फायरिंग की थी.
मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने बताया कि 11 जून की रात करीब 8:30 बजे के आसपास हिस्ट्रीशीटर अमन बच्चा का भाई फैजल और उसका दोस्त अब्दुल्लाह शिव चौक साजिदेहड़ा में बैठे हुए थे. इसी दौरान अचानक दो मोटरसाइकिल पर पांच जने बैठ कर आए, उन्होंने फैजल के ऊपर फायरिंग कर दी. हालांकि दोनों जान बचाकर मौके से भाग गए. किशोरपुरा थाना अधिकारी शंभू सिंह शेखावत ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नामजद तीन आरोपी शाहरुख उर्फ मुरमुरा, गिल्लू, मुनाजिर चोर फरार हैं.
सब्जी मंडी में फायरिंग
गुमानपुरा थाना इलाके में फल सब्जी मंडी में सोमवार को कैलाश मीणा पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. पुलिस में देवली माझी थाना इलाके के इस्लामनगर में दबिश जरूर दी थी, लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं. पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए तीन टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.