राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: करंट की चपेट में आने से 19 मवेशियों की मौत - कोटा में 19 मवेशी मरे

कोटा के महावीर नगर इलाके में रविवार को 33 केवी लाइन का तार टूटकर नाले में जा गिरा. जिससे नाले में बैठे मवेशियों की करंट लगने से मौत हो गई. गनीमत रही की कोई भी इंसान करंट की चपेट में नहीं आया. हादसे के बाद कोटा दक्षिण के विधायक मौके पर पहुंचे और मवेशियों के मालिक को उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वाशन दिया.

current wire collapses in kota, कोटा की खबर

By

Published : Aug 25, 2019, 5:23 PM IST

कोटा. शहर के महावीर नगर क्षेत्र में 33केवी हाईटेंशन लाइन का तार जलकर टूट गया. जिसके बाद तार नाले के पास लोहे के एंगल पर आकर गिरा. जिससे लोहे की एंगल के सहारे करंट नाले में फेल गया. जिससे नाला पार कर रहीं 19 भैंसें और दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई. रविवार का दिन होने से कोचिंग छात्रों की आवाजाही नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. तार टूटने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

कोटा में मवेशियों की मौत

पशु पालक बंसीलाल ने बताया कि अचानक तार टूटने से नाले में होकर गुजर रही भैंसे तड़प ने लगी. जब वह उनकी ओर दौड़ा तो करंट महसूस होते ही सड़क पर आ गया. जिसके बाद बंसीलाल ने वहां से गुजर रहें कोचिंग छात्रों को रोका. मवेशी पालक ने बताया कि पांच भैंसे नाले में बंधी थी करंट आने पर वह वहीं मर गई.

ये पढ़ें: कोटा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सजी झांकियां... दिखे भगवान कृष्ण के कई अवतार

वहीं, मौके पर पहुंचे कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आज बड़ा हादसा हो सकता था. परंतु छुट्टी होने से हादसा टल गया. उन्होंने कहा कि सरकार और अधिकारियों से बात कर इनको मुआवजा दिलवाया जाएगा.

घटना के बाद काफी संख्या में गुर्जर समाज के लोग और पार्षद मोके पर पहुँच कर मुआवजे की मांग करने लगे. निजी बिजली कंपनी और जेवीएनएल के अधिकारियों से पशु पालकों को उचित मुआवजे की मांग को लेकर केडीएल अधिकारियों से बात की, लेकिन सहमति नहीं बनी. हादसे में 10 के करीब सूअर भी करंट की चपेट में आने से मर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details