कोटा. शहर के महावीर नगर क्षेत्र में 33केवी हाईटेंशन लाइन का तार जलकर टूट गया. जिसके बाद तार नाले के पास लोहे के एंगल पर आकर गिरा. जिससे लोहे की एंगल के सहारे करंट नाले में फेल गया. जिससे नाला पार कर रहीं 19 भैंसें और दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई. रविवार का दिन होने से कोचिंग छात्रों की आवाजाही नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. तार टूटने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
पशु पालक बंसीलाल ने बताया कि अचानक तार टूटने से नाले में होकर गुजर रही भैंसे तड़प ने लगी. जब वह उनकी ओर दौड़ा तो करंट महसूस होते ही सड़क पर आ गया. जिसके बाद बंसीलाल ने वहां से गुजर रहें कोचिंग छात्रों को रोका. मवेशी पालक ने बताया कि पांच भैंसे नाले में बंधी थी करंट आने पर वह वहीं मर गई.