कोटा.कोरोना वायरस संक्रमण के चलते रविवार को बारां निवासी 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. इस दौरान कोरोना जांच में युवक पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद उसे कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. इसके बाद निजी अस्पताल के कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
यह भी पढ़ें-अलवर: Corona केस मिलने के बाद क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव
कोटा में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कोविड-19 वार्ड में बारां निवासी 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. वही निजी अस्पताल के कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. जानकारी के अनुसार बारां निवासी एक 17 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है, जो बीते दिनों से ही झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती था. किशोर 11वीं का विद्यार्थी है और बारां के अंजुमन चौराहे के नजदीक रहता है.