राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में कोरोना संक्रमित 17 वर्षीय युवक की मौत - कोरोना वायरस

कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित बारां निवासी 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. इस दौरान कोरोना जांच में युवक पॉजिटिव पाया गया था.

Kota news, corona news, corona infected died
कोरोना संक्रमित युवक की मौत

By

Published : Jun 7, 2020, 12:06 PM IST

कोटा.कोरोना वायरस संक्रमण के चलते रविवार को बारां निवासी 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. इस दौरान कोरोना जांच में युवक पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद उसे कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. इसके बाद निजी अस्पताल के कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

यह भी पढ़ें-अलवर: Corona केस मिलने के बाद क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव

कोटा में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कोविड-19 वार्ड में बारां निवासी 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. वही निजी अस्पताल के कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. जानकारी के अनुसार बारां निवासी एक 17 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है, जो बीते दिनों से ही झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती था. किशोर 11वीं का विद्यार्थी है और बारां के अंजुमन चौराहे के नजदीक रहता है.

युवक के परिजनों के अनुसार एक जून को अचानक इसकी तबीयत खराब हुई. जिसमें तेज सिर दर्द के साथ चक्कर आया और वह बहकी-बहकी बातें करने लगा था. इसके अलावा उसे दौरे भी पड़ने लगे थे. जिसमें वह हाथ-पैर फेंकने लगा था. परिजनों ने उसे बारां राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया.

यह भी पढ़ें-'कोरोना काल के दौरान स्कूलों में मिड-डे मील का निर्माण खतरनाक साबित हो सकता है'

इसके बाद परिजन झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में उसको उपचार के लिए ले गए, जहां पर वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर भर्ती था. यहां कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद उसे एंबुलेंस के जरिए ही मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया, जंहा उसकी मौत हो गई. वहीं इसके बाद झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल के कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details