कोटा.जिले में कोरोना के कहर से हड़कंप मचा हुआ है. चिकित्सा विभाग की रविवार दोपहर की रिपोर्ट के अनुसार कोटा में कोरोना संक्रमित के 15 नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से और एक बारां से मिला है. कोटा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3 हजार 811 पर पहुंच गया है. इससे पहले रविवार की सुबह 58 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना की रिपोर्ट के मुताबिक कोटा शहर के करीबन 13 क्षेत्रों से मामले सामने आए हैं. जिसमें महावीर नगर से 78 वर्षीय बुजुर्ग और 25 वर्षीय युवक, प्रेम नगर से 32 वर्षीय पुरुष, स्वामी विवेकानंद नगर से 75 वर्षीय वृद्धा, लाडपुरा से 65 वर्षीय पुरुष और 48 वर्षीय महिला, शास्त्री मार्केट से 58 वर्षीय पुरुष और 57 वर्षीय महिला, रंग विहार से 55 वर्षीय पुरुष, छावनी से 80 वर्षीय वृद्धा, श्याम नगर से 26 वर्षीय युवक, रामपुरा से 68 वर्षीय वृद्धा, संजय नगर विज्ञान नगर से 67 वर्षीय महिला, गांधी नगर कच्ची बस्ती से 16 वर्षीय किशोरी और विज्ञान नगर से 4 वर्षीय बालक. इसके अलावा बारां से 65 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है.