कोटा. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. जिले में सोमवार को एक साथ 16 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ये पॉजिटिव मामले अलग-अलग इलाकों से आए हैं. अब जिले में कुल कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 656 हो गई है.
कोटा में कोरोना के 16 नए पॉजिटिव केस, कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 656 - कोरोना पॉजिटिव
कोटा में 16 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं, जिससे अब कोटा में कोरोना से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 656 हो गई है.
जिले में पिछले 4 दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अलग-अलग इलाकों से आए कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं सोमवार को भी एक साथ 16 केस सामने आए, जिनमें चंबल कॉलोनी से चार पुरुष व एक महिला, सकतपुरा से दो महिलाएं, महावीर नगर विस्तार योजना से एक पुरुष, संजय नगर से एक महिला, नंदा की बाड़ी से एक पुरुष और दो महिलाएं, कंसुआ से एक पुरुष, इंदिरा गांधी नगर से एक पुरुष, छावनी से एक पुरुष और आरके पुरम से एक 35 वर्षीय महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई है.
यह भी पढ़ें-पूर्व शिक्षा मंत्री का शिक्षा मंत्री पर निशाना, कहा- गलत ज्ञान परोसने की जगह बच्चों को असली इतिहास पढ़ाएं
गौरतलब है कि बीते दिन रविवार को भी 10 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. जिसमें संतोषी नगर से दो युवक, सकतपुरा से दो युवक, वीर सावरकर नगर से एक युवक पॉजिटिव पाया गया था. वहीं छावनी से 16 वर्षीय किशोरी, सकतपुरा से 16 वर्षीय किशोरी और 18 वर्षीय युवती और एक महिला पॉजिटिव पाई गई थी. शिवसागर थैगड़ा से 34 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई थी. वहीं कैथून से 22 जून को भर्ती हुए बुजुर्ग की मौत हो गई थी.