राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1030 पर

कोटा में रविवार दोपहर आई रिपोर्ट में 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसमें एक चिकित्सक, एक महिला नर्सिंग स्टाफ और एक पुलिस कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1030 हो गई है.

कोटा में कोरोना मरीज, kota corona update, new corona positive in kota
कोरोना के नए मरीज

By

Published : Jul 19, 2020, 10:08 PM IST

कोटा.जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार शाम तक जिले में 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वही सुबह की रिपोर्ट में 29 नए मरीज सामने आ चुके हैं. ऐसे में जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1030 हो गई है. ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

बता दें कि, कोटा में लॉकडाउन में 300 मरीज थे. वहीं अब आंकड़ा बढ़कर 1030 पर पहुंच गया है. जिले में अब कोरोना योद्धा भी संक्रमण से अछूते नहीं रह गए हैं. दोपहर की रिपोर्ट में रविवार को 15 नए संक्रमित रोगी सामने आए हैं. जिसमें एक डॉक्टर, महिला नर्सिंग कर्मी सहित एक पुलिस कर्मी भी पॉजिटिव आए हैं.

ये पढ़ें:कोटा में भाजयुमो ने किया गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि, दोपहर को आई रिपोर्ट में महावीर नगर से 29 वर्षीय, 37 वर्षीय और 54 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं सरस्वती कॉलोनी से 29 वर्षीय पुरुष और 21 वर्षीय महिला पॉजिटिव आए हैं. सिविल लाइन से 27 वर्षीय पुरुष और 28 वर्षीय महिला संक्रमित हैं. आदर्श कॉलोनी से 27 वर्षीय पुरुष संक्रमित है. विज्ञान नगर इला के से 28 वर्षीय पुरुष, रंगबाड़ी से 32 वर्षीय महिला, लाडपुरासे 38 वर्षीय पुरुष, पाटनपोल से 59 वर्षीय पुरुष, श्रीपुरा से 52 वर्षीय पुरुष, नयापुरा से 20 वर्षीय पुरुष और वार्ड नंबर 37 से 42 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही बूंदी की 31 वर्षीय महिला जेके लोन में एडमिट है. इसके साथ ही 4 रोगी रेलवे कॉलोनी सवाई माधोपुर के कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

ये पढ़ें:गहलोत सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाएगी : पूनिया

कोटा में रविवार को सुबह की सूची में 29 नए संक्रमित मरीज सामने आए. ये सभी मरीज शहर के अलग अलग इलाकों से सामने आए थे, मरीजो में अब तक संक्रमण की संख्या एक हजार के पार हो गई. वहीं रविवार को अब तक 44 नए कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं ऐसे में प्रशासन के लिए चिंताएं और अधिक बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details