राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेडीमेड गारमेंट की दुकान से 15 लाख की हुई चोरी, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस - कोटा कैथूनिपोल में चोरी

कोटा शहर के सायमन प्लाजा स्थित एक रेडीमेड गारमेंट दुकान में देर रात चोरों ने हाथ साफ करते हुए 15 लाख रुपए चुरा लिए. सुबह जब दुकान मालिक ने दुकान खोली तो गल्ले से नोटों का बंडल गायब मिला. जिस पर दुकान मालिक ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.

कोटा समाचार, कोटा पुलिस, कोटा रेडीमेड गारमेंट दुकान, कोटा पंदरा लाख रुपए की चोरी, kota news, kota police, kota readymade garment shop, kota pandara lakh rupees stolen

By

Published : Oct 29, 2019, 8:26 PM IST

कोटा. शहर के सायमन प्लाजा स्थित एक रेडीमेड गारमेंट दुकान में देर रात चोरों ने हाथ साफ करते हुए 15 लाख रुपए चुरा लिए. सुबह जब दुकान मालिक ने दुकान खोली तो गल्ले में नोटों का बंडल नही था. जिस पर दुकान मालिक ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.

कैथूनीपोल थाना अधिकारी पवन मीणा ने बताया कि सायमन प्लाजा में रेडीमेड गारमेंट की दुकान चलाने वाले सुनील जैन ने थाने पर सूचना दी थी, देर रात उसने पिछले दिन हुए कलेक्शन के 15 लाख रुपयों को दुकान के गल्ले में रखा छोड़ा था.

दुकान मालिक के मुताबिक किसी ने दुकान की चाबी बनवा रखी है

सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो गल्ले में से 15 लाख रुपए गायब थे. साथ ही सुनील जैन ने बताया कि दुकान के शटर सलामत थे और कोई भी ताला टूटा हुआ नहीं था. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की और सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है.

यह भी पढ़ें-कोटाः एक ही रात में दो दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

दुकान मालिक सुनील जैन के मुताबिक दुकान की शटर के ताले सलामत थे, ना कि कोई शटर को काटा गया है. इससे लगता है कि किसी ने मेरी दुकान की चाबी बनवा रखी है. जिसने देर रात पिछले गेट से एंट्री कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जैन ने बताया कि दुकान के सीसीटीवी रात को बंद रहते है. इसलिए घटना सीसीटीवी में कैद नही हो सकी. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित सुनिल जैन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details