कोटा.तीन दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, अध्यक्षता नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और विशेष अतिथि विधायक कल्पना देवी, विधायक संदीप शर्मा, पूर्व विधायक हीरालाल नागर रहे. वहीं विजेता टीम को लोकसभा स्पीकर और यूडीएच मंत्री ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और अध्यक्षता मंत्री शांति धारीवाल ने की... हैंडबॉल संघ के कार्यकारी व लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता ने कहा कि जैसे युवा और छात्र क्रिकेट, हॉकी अन्य गेम को महत्व देते हैं ऐसे ही हैंडबॉल को भी महत्व देना चाहिए. इससे इस गेम को बढ़ावा मिलेगा. राजीव दत्ता ने शहर में एक इंडोर स्टेडियम के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी अत्याधिक गेम इंडोर स्टेडियम में खेली जा सकती. जिससे इन गेम को बढ़ावा मिलेगा.
बिरला ने कहा- जल्द बनेगा इनडोर स्टेडियम... मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि देश के खिलाड़ी अब राष्ट्रीय-अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए खेलों में भी नाम रोशन कर रहे हैं. सरकार द्वारा खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध करने से अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अच्छा स्थान बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 50% राशि का सहयोग दिए जाने पर 50% केंद्र सरकार के सहयोग से हैंडबॉल का इंडोर स्टेडियम बहुत जल्दी बनवाएंगे.
यह भी पढ़ें : CAA और NRC को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में नहीं करेंगे लागू
समारोह में विधायक संदीप शर्मा, कलेक्टर ओम कसेरा, पूर्व विधायक हीरालाल नागर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. इसमें पूर्व अतिथियों का आयोजकों की ओर से स्वागत किया गया. इस दौरान जैसलमेर के लंगा बंधुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए.