राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लौह पुरुष सरदार पटेल की 144वीं जयंती आज, कई शहरों में हुई 'रन फॉर यूनिटी' दौड़

कोटा के जेडीबी गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं अखंड भारत की परिकल्पना को साकार करने और स्वास्थ्य को बेहतर और खुद को ऊर्जावान बनाने के लिए करीब साढ़े छह किलोमीटर की मैराथन में दौड़ी. इस मैराथन की शुरुआत जेडीबी गर्ल्स कॉलेज के मुख्य गेट से हुई. जहां पर सांगोद विधायक भरतसिंह और पीसीसी महामंत्री पंकज मेहता ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई.

Run for Unity program was organized in many cities, कई शहरों में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Oct 31, 2019, 12:33 PM IST

कोटा. शहर में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर सरदार पेटल आश्रम की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में शहर में जेडीबी गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं अखंड भारत की परिकल्पना को साकार करने और स्वास्थ्य को बेहतर और खुद को ऊर्जावान बनाने के लिए करीब साढ़े छह किलोमीटर की मैराथन में दौड़ी.

लौह पुरुष पटेल की 144वीं जयंती आज, हुए कई कार्यक्रम

इस मैराथन की शुरुआत जेडीबी गर्ल्स कॉलेज के मुख्य गेट से हुई. जहां पर सांगोद विधायक भरतसिंह, पीसीसी महामंत्री पंकज मेहता, कोटा ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत, कोटा शहर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश मील और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण पारस जैन ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई.

मैराथन जेडीबी कॉलेज से कोटड़ी नाग-नागिन मंदिर, बजरंग नगर स्टील ब्रिज होते हुए 80 फीट रोड, पुलिस लाइन, सिटी एसपी ऑफिस होते हुए जेडीबी कॉलेज वापस पहुंची. कॉलेज की छात्राओं के अलावा भी मैराथन में बड़ी संख्या में युवा, छात्राओं और शहरवासियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. जेडीबी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रेरणा जायसवाल ने कहा की दौड़ में शामिल छात्राओं और युवाओं में जोश था और सभी स्पूर्ति से दौड़े हैं.

पढ़ेः पटेल को याद कर रहा है भारत, देशभर में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन

जेडीबी की छात्रा विजयलक्ष्मी ने कहा कि इस दौड़ में 300 से ज्यादा जेडीबी कॉलेज की छात्राएं ने भाग लिया. साथ ही अन्य लोग भी इसमें शामिल थे. सुबह दौड़ना व घूमना हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहता है इसलिए यह संदेश भी इस दौड़ के माध्यम से लोगों तक पहुंचा है.

उदयपुर में रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन

उदयपुर. शहर में फतेहसागर की पाल पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी में बड़ी संख्या में उदयपुर के बाशिंदों ने हिस्सा लिया और राष्ट्रीय एकता की शपथ ली.

बता दें कि रन फॉर यूनिटी को उदयपुर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर संजय कुमार वासु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि रन फॉर यूनिटी के साथ ही उदयपुर में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ ही कई अन्य स्थानों पर भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ेः आज आपात स्थिति में नई आफत : एंबुलेंस कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, प्रदेश भर में एंबुलेंस के पहिए थमे

भीलवाड़ा : देश में एकता और अखंडता की लोगों ने ली शपथ

भीलवाड़ा. शहर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया.

दौड़ को जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट और पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रन फॉर यूनिटी की दौड़ नगर परिषद से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंची. जहां पर कलेक्टर भट्ट ने देश में एकता और अखंडता के लिए शपथ भी दिलाई. वहीं भाजपा युवा मोर्चा द्वारा भी रेलवे स्टेशन चौराहे से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद सुभाष बहेड़िया, विधायक गोपाल खंडेलवाल, जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

पढ़ेः बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर सुविधा स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर को

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने कहा कि आज का दिन देश के लिए अति महत्वपूर्ण है. इस दिन जहां देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का 144 वां जन्मदिवस है. इसके साथ ही आज ही के दिन आयरन लेडी कहीं जाने वाली इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है. इस उपलक्ष में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया.

बाड़मेर : राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी और संगोष्ठी का आयोजन

बाड़मेर. शहर में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया.

पढ़ेः प्रदेश के 12 से अधिक शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार, रात के तापमान में भी उछाल

रन फॉर यूनिटी को अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मोहनदान रतनू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रन फॉर यूनिटी में प्रशासनिक अधिकारियों और कार्मिकों, पुलिसकर्मियों, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट और गाइड, सीमा सुरक्षा बल, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य सहित कई स्वयंसेवी संगठनों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details