कोटा. जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर से जारी हुई रिपोर्ट में मंगलवार को 140 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं, 2 मरीजों की मौत हुई है. कुल केसों की संख्या बढ़कर 5506 हो गई है. दो मौतों के साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 75 पहुंच गई है. एक 35 वर्षीय महिला की होम आइसोलेशन में मौत हुई है. वहीं, एक व्यक्ति की भी कोरोना के चलते मौत हुई है.
पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के 1470 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 83,163...अब तक 1069 मौतें
जिले में कोरोना से 3480 मरीज रिकवर हो चुके हैं. 1951 केस अभी भी एक्टिव हैं. जिले में कुल 154463 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. प्रदेश में मंगलवार को 1470 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद राजस्थान में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 83,163 पर पहुंच गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 23,43,369 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 22,57,909 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2,297 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 68,124 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 66,952 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.