कोटा.शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बालिका को पेट दर्द की शिकायत हुई थी. जिसके बाद परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर गए. जहां पर डॉक्टर ने बालिका को गर्भवती बता (14 year old girl pregnant after rape in Kota) दिया. बालिका के परिजनों की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.
चिकित्सकों के अनुसार उसे 6 महीने का गर्भ था. इस बारे में जब परिजनों ने बालिका से पूछताछ की, ताे उसने पड़ोस के लड़के पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. इस पर परिजनों ने उद्योग नगर थाने में शिकायत दी थी, जिस पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों नाबालिगों के परिजन मजदूरी करते हैं. दोनों परिवारों के बीच जान-पहचान भी थी.