राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: कोरोना संक्रमण के 136 नए मामले सामने आए, 2 की मौत

कोटा में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. शनिवार को अब तक कुल 136 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं 2 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.

corona patient in kota, kota corona news
कोरोना संक्रमण के 136 नए मामले सामने आए

By

Published : Aug 22, 2020, 7:47 PM IST

कोटा. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मरीजों के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. शनिवार को अब तक की रिपोर्ट में कुल 136 मरीज सामने आ चुके हैं. साथ ही 2 मरीजों की मौत भी हुई है.

पढ़ें-धौलपुर में 1380 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे घर

मेडिकल कॉलेज के अनुसार सुबह आई रिपोर्ट में जिले में 52 स्थानों से 79 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. सबसे ज्यादा जिले के कनवास क्षेत्र के बालूहेड़ा 11 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. विज्ञान नगर निवासी एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार शहर के अलग अलग इलाके जिसमें नयापुरा, विज्ञान नगर, नयागांव, ग्रामीण पुलिस लाइन, शास्त्री नगर दादाबाड़ी, लाडपुरा, प्रेम नगर, स्वामी विवेकानंद नगर सहित कई इलाकों से कोरोना संक्रमित सामने आए हैं.

शाम की रिपोर्ट में 57 मरीज सामने, एक की मौत

कोटा जिले में कोरोना की गति जारी है. चिकित्सा विभाग की शनिवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 57 नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4530 हो गया है. इसके अलावा कुन्हाड़ी निवासी 69 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. इसके साथ कोटा में मौत का आंकड़ा बढ़कर 79 हो गया है. कोटा के अलावा बूंदी से 4, सवाई माधोपुर से 32 और बारां से 4, झालावाड़ से 1 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details