कोटा.कोटा समेत पूरे राजस्थान में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को कोटा में 1 हजार 307 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. पूरे राजस्थान में 11 हजार 967 नए कोरोना केस सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में सोमवार को सर्वाधिक 2011 नए कोरोना पॉजिटिव मिले.
कोरोना का कहर: कोटा में एक दिन में 1307 नए केस, 6 मौत - राजस्थान न्यूज
कोटा समेत पूरे प्रदेश में कोरोना ने कहर मचा रखा है. वहीं कोटा जिले में आज की रिपोर्ट में 1307 मरीज कोरोना के मरीज सामने आए हैं. वही 6 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है.
![कोरोना का कहर: कोटा में एक दिन में 1307 नए केस, 6 मौत corona case in kota, kota news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11465581-thumbnail-3x2-dsdf.jpg)
मेडिकल कॉलेज के डेडिकेटेड अस्पताल में 582 टोटल मरीज भर्ती हैं. वही 452 मरीज ऑक्सीजन पर है 295 पॉजिटिव मरीज भर्ती है. इनके अलावा नेगेटिव व सस्पेक्टेड 287, 43- बाइपेप पर ओर एक वेंटिलेटर पर मरीज भर्ती है. वही राज्य सरकार की रिपोर्ट के आधार पर आज 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. जिनका कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया.
राजस्थान कोरोना अपडेट
राजस्थान में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होती जा रही है. हर दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, सोमवार को राजस्थान में कोरोना के 11967 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण 53 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.