कोटा. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में 13 लोगों का और इजाफा हुआ है. संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 525 पहुंच गई है. इन मरीजों में 2 चोर भी शामिल हैं. जिनको रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया था. जेल भेजने के पहले जब इनका कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच करवाई गई, उसमें ये लोग पॉजिटिव पाए गऐ हैं. इन मरीजों में गुलाबबाड़ी, कोटडी, छावनी, विज्ञाननगर, प्रेम नगर और नयापुरा निवासी पॉजिटिव मिले हैं.
जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल ने शनिवार को रेलवे कॉलोनी एरिया से तीन जनों को स्क्रैप चुराते हुए गिरफ्तार किया था. यह यार्ड से लोहा चुरा कर ले जा रहे थे. इनमें तेलकर निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, खंड गांवडी 30 वर्षीय युवक और 28 वर्षीय दीनदयाल को गिरफ्तार किया था. कोर्ट के निर्देश पर तीनों का कोरोना जांच के लिए स्वाब का नमूना दिलवाया गया. साथ ही इन्हें आरपीएफ के लॉकअप में रखा गया था.
यह भी पढ़ें-EXCLUSIVE: राज्यसभा चुनाव में हमारे पास खोने को कुछ नहीं... लेकिन पाने को बहुत कुछ है- सतीश पूनिया
नमूनों की जांच रिपोर्ट में 52 वर्षीय तेल घर निवासी व्यक्ति, जो सड़कों पर ही सो जाता है. वह भी पॉजिटिव मिला है. इसके अलावा खंडगावडी निवासी 30 वर्षीय युवक भी संक्रमित आया है. इसी तरह से छावनी के बंगाली कॉलोनी में निवासी 32 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आई है, जिनका 9 वर्षीय बेटा पहले ही संक्रमित हो गया था, जिसका मेडिकल कॉलेज के ने अस्पताल में उपचार चल रहा है. हालांकि इनका भी पहले नमूना लिया गया था, जो नेगेटिव आया था. दोबारा लिया गया नमूना में पॉजिटिव आया है, जिसमें यह महिला अपने बेटे के साथ मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में ही है.