राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः RPF के हत्थे चढ़े लोहा चुराते चोर...दो निकले कोरोना पॉजिटिव

कोटा में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 525 हो गई है. इन मरीजों में 2 चोर भी शामिल हैं. जिनको रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया था. इन्हें जेल भेजने के पहले कोरोना जांच करवाई गई थी, जिसमें ये पॉजिटिव पाए गए.

kota news, corona positive, RPF caught thief
RPF द्वारा पकड़े गए चोर कोरोना पॉजिटिव निकला

By

Published : Jun 8, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 1:55 PM IST

कोटा. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में 13 लोगों का और इजाफा हुआ है. संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 525 पहुंच गई है. इन मरीजों में 2 चोर भी शामिल हैं. जिनको रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया था. जेल भेजने के पहले जब इनका कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच करवाई गई, उसमें ये लोग पॉजिटिव पाए गऐ हैं. इन मरीजों में गुलाबबाड़ी, कोटडी, छावनी, विज्ञाननगर, प्रेम नगर और नयापुरा निवासी पॉजिटिव मिले हैं.

कोटा में कोरोना के 13 नए पॉजिटिव मामले

जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल ने शनिवार को रेलवे कॉलोनी एरिया से तीन जनों को स्क्रैप चुराते हुए गिरफ्तार किया था. यह यार्ड से लोहा चुरा कर ले जा रहे थे. इनमें तेलकर निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, खंड गांवडी 30 वर्षीय युवक और 28 वर्षीय दीनदयाल को गिरफ्तार किया था. कोर्ट के निर्देश पर तीनों का कोरोना जांच के लिए स्वाब का नमूना दिलवाया गया. साथ ही इन्हें आरपीएफ के लॉकअप में रखा गया था.

यह भी पढ़ें-EXCLUSIVE: राज्यसभा चुनाव में हमारे पास खोने को कुछ नहीं... लेकिन पाने को बहुत कुछ है- सतीश पूनिया

नमूनों की जांच रिपोर्ट में 52 वर्षीय तेल घर निवासी व्यक्ति, जो सड़कों पर ही सो जाता है. वह भी पॉजिटिव मिला है. इसके अलावा खंडगावडी निवासी 30 वर्षीय युवक भी संक्रमित आया है. इसी तरह से छावनी के बंगाली कॉलोनी में निवासी 32 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आई है, जिनका 9 वर्षीय बेटा पहले ही संक्रमित हो गया था, जिसका मेडिकल कॉलेज के ने अस्पताल में उपचार चल रहा है. हालांकि इनका भी पहले नमूना लिया गया था, जो नेगेटिव आया था. दोबारा लिया गया नमूना में पॉजिटिव आया है, जिसमें यह महिला अपने बेटे के साथ मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में ही है.

किराना दुकानदार का परिवार और नौकर भी निकला पॉजिटिव

रविवार को पॉजिटिव आए किराना व्यवसायी के अन्य चार परिजन भी पॉजिटिव आ गए हैं. उनकी 54 वर्षीय पत्नी और 26 वर्षीय बेटी पॉजिटिव मिली है. व्यवसायी के साथ उन्हीं की दुकान पर काम करने वाला 28 वर्षीय बेटा और उसकी 28 वर्षीय पत्नी भी संक्रमित मिली है. इनकी दुकान रामपुरा सेटेलाइट अस्पताल के नजदीक ही स्थित है. इसके अलावा उनकी दुकान पर काम करने वाला मुक्ति मार्ग नयापुरा निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है.

कोटडी में फैंसी शॉप चला रहा व्यक्ति संक्रमित मिला

कोटडी इलाके में फैंसी शॉप स्टोर संचालित करने वाले 44 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा छावनी निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव आया है, जोकि स्प्रे पेंटिंग का काम करता है. विज्ञान नगर निवासी 50 वर्षीय महिला और प्रेम नगर निवासी 31 वर्षीय युवक भी संक्रमित मिला है. जिले के ग्रामीण इलाके सुकेत के अरनिया खुर्द गांव निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव आया है.

Last Updated : Jun 8, 2020, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details