कोटा.शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्र का रिजल्ट 4 दिन पहले ही आया था, जिसमें उसके कम नंबर आने की बात भी सामने आ रही है. इस मामले में पुलिस ने मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार कुन्हाड़ी इलाके की अंबेडकर कॉलोनी निवासी प्रियांशु उर्फ पीयूष 12वीं सीबीएसई साइंस का अध्ययनरत छात्र था. इसके साथ ही आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था. चार दिन पहले ही उसका रिजल्ट आया था. जिसमें वह पास तो हो गया था, लेकिन उसे नंबर कम लग रहे थे. जिसके बाद से ही वो डिप्रेशन में था.
बताया जा रहा है कि उसके कम नंबर आए थे, इसके चलते ही उसने बुधवार शाम को घर के ही एक कमरे में जाकर टाई से फांसी का फंदा लगा लिया. परिजनों ने जब उसे फंदे से लटका देखा तो उतार कर एमबीएस अस्पताल ले गए. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.