राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: 12वीं के छात्र ने की खुदकुशी, 4 दिन पहले आया था रिजल्ट...

कोटा में गुरुवार को एक आत्महत्या का मामला सामने आया है. कुन्हाड़ी थाना इलाके में रहने वाले 12वीं के छात्र प्रियांशु उर्फ पीयूष ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र का 4 दिन पहले ही उसका 12वीं का रिजल्ट आया था, जिसमें उसके नंबर कम आए थे.

कोटा न्यूज, kota news
कोटा में 12वीं के छात्र ने की खुदखुशी

By

Published : Jul 16, 2020, 2:12 PM IST

कोटा.शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्र का रिजल्ट 4 दिन पहले ही आया था, जिसमें उसके कम नंबर आने की बात भी सामने आ रही है. इस मामले में पुलिस ने मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया है.

कोटा में 12वीं के छात्र ने की खुदकुशी

जानकारी के अनुसार कुन्हाड़ी इलाके की अंबेडकर कॉलोनी निवासी प्रियांशु उर्फ पीयूष 12वीं सीबीएसई साइंस का अध्ययनरत छात्र था. इसके साथ ही आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था. चार दिन पहले ही उसका रिजल्ट आया था. जिसमें वह पास तो हो गया था, लेकिन उसे नंबर कम लग रहे थे. जिसके बाद से ही वो डिप्रेशन में था.

बताया जा रहा है कि उसके कम नंबर आए थे, इसके चलते ही उसने बुधवार शाम को घर के ही एक कमरे में जाकर टाई से फांसी का फंदा लगा लिया. परिजनों ने जब उसे फंदे से लटका देखा तो उतार कर एमबीएस अस्पताल ले गए. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जिसके बाद गुरुवार को परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है.

पढ़ें-कोटा: अतिकर्मियों पर चला UIT का 'पीला पंजा', 4 करोड़ की जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई

पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की पड़ताल की जा रही है. परिजनों ने किसी पर कोई शक नहीं जताया है और सामान्य फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात ही कही है. कुन्हाड़ी एसएचओ गंगा सहाय शर्मा का कहना है कि पीयूष 12वीं के साथ इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. कुछ दिन पहले ही उसका रिजल्ट आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details