राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: कोरोना के चलते नहीं हुआ 127वें दशहरा मेला का आयोजन - Kota latest news

कोटा का राष्ट्रीय दशहरा मेला कोरोना की भेंट चढ़ गया है. 127वें दशहरा मेले में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए इस बार पब्लिक फ्री रहा. वहीं शहर की जनता को लाइव प्रसारण के जरिये दिखाया गया. करीब 25 फिट के कुनबों को जलाने से पहले गढ़ पैलेस से लक्ष्मीनारायण भगवान की सवारी निकाली गई.

Kota latest news, Kota Hindi News
नहीं हुआ 127वें दशहरा मेले का आयोजन

By

Published : Oct 25, 2020, 10:32 PM IST

कोटा.शहर में विजयादशमी के पर्व के मौके पर रावण परिवार का दहन किया गया. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते 127वें दशहरा मेले का आयोजन नहीं हुआ है. नगर निगम प्रशासन ने राज्य सरकार की कोरोनावायरस की पालना करते हुए इस बार बिना लोगों की मौजूदगी के बीच रावण परिवार का दहन किया है. अहंकारी रावण का दहन सोशल डिस्टेंस की पूरी पालना के साथ किया गया.

नहीं हुआ 127वें दशहरा मेले का आयोजन

पूर्व राजपरिवार के इज्यराज सिंह ने रावण के पुतले के पास रखे अमृत कलश में परंपरा का निर्वहन करते हुए तीर मारा और इसके बाद धू-धू कर रावण परिवार के पुतले जलने लगे. इस मौके पर नगर निगम कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण के आयुक्त वासुदेव मलावत और कीर्ति राठौड़ मौके पर मौजूद रही. साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से उच्च अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे.

पढ़ेःSPECIAL: दशहरे पर यहां रावण के वंशज मनाते हैं शोक, हर रोज मंडोर स्थित मंदिर में होती है लंकेश की पूजा

पूर्व राजपरिवार के सदस्य इज्यराज सिंह का कहना है कि दशहरा के इतिहास में पहली बार ऐसा मौका है कि कोरोना काल में रावण दहन की परंपरा तो निभाई गई लेकिन लोगों की भीड़ मौजूद नहीं रही. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए एक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रावण का दहन किया गया. इज्यराज सिंह ने कोटा शहर वासियों के साथ पूरे प्रदेश के लोगों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी है और लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है

वहीं कोटा उत्तर नगर निगम के आयुक्त वासुदेव माला ने कहा कि दशहरा पर्व की परंपरा को नगर निगम ने बखूबी निभाया है. लेकिन कोरोना वायरस के दौरान लोगों ने पूरा अनुशासन का परिचय देते हुए अपने घरों पर बैठकर लाइव प्रसारण इस कार्यक्रम का देखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details