कोटा.कोविड-19 का संक्रमण कोटा जिले में खतरनाक होता जा रहा है. शनिवार को पूरे दिन यहां पर 125 लोग कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित मिले हैं. इसके साथ ही 4 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है. जिसमें मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में उपचार के दौरान 3 मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं, एक व्यक्ति को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था. इसकी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. ऐसे में कोटा में अब तक कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या 2,555 से ज्यादा हो गई है.
वहीं, 53 लोगों के कोरोना वायरस के चलते मौत भी हुई है. एक दिन पहले संक्रमित मिले कोटा ग्रामीण पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के 3 परिजनों को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि शनिवार को हुई है. जिनमें उनके बेटा, बेटी और पत्नी शामिल है. इसके अलावा कोटा शहर और ग्रामीण इलाके से भी पॉजिटिव सामने आए हैं.
3 दिन में 12 मरीजों की हुई मौत
कोरोना से 4 मरीजों की मौत हुई है. उनमें 3 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं. जिनमें पहले मृतक दादाबाड़ी निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग हैं. इसके बाद 52 वर्षीय कर्बला लाडपुरा निवासी व्यक्ति और 42 वर्षीय चंबल कॉलोनी कोटा निवासी महिला की भी मौत कोरोना वायरस से हुई है.
इसके साथ ही स्टेशन एरिया की प्रताप कालोनी निवासी 30 वर्षीय युवक को ईएसआई अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था. साथ ही एमएलसी केस होने पर पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को नए अस्पताल में रखा गया था. जहां पर कोविड-19 जांच मे पॉजिटिव मिला है. शनिवार को जिन 4 लोगों की मृत्यु हुई है, उन्हें मिलाकर बीते 3 दिनों में 12 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है.