कोटा. शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस कड़ी शुक्रवार को आई रिपोर्ट में शहर में 12 कोरोना के मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल आंकड़ा 702 पर पहुंच गया है.
कोटा में मिला कोरोना पॉजिटिव इनमें एक 65 वर्षीय महिला की मौत के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह एमबीएस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी. मृतक महिला 65 वर्षीय चारचौमा गांव निवासी है, जिसको गांठ होने पर परिजनों ने गुरुवार दोपहर एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां पर उसका कोरोना वायरस जांच के लिए नमूना लिया गया, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह 9 बजे आई.
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन सतर्क पढ़ेंःबांसवाड़ा से अहमदाबाद और बड़ौदा के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू, मध्य प्रदेश की स्वीकृति का इंतजार
हालांकि, उसके पहले 6 बजकर 30 मिनट पर ही उपचार के दौरान उसकी आइसोलेशन वार्ड में मौत हो गई थी. महिला के मौत के साथ कोटा जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 23 पर पहुंच गई है. आइसोलेशन में भर्ती महिला की मौत के बाद एमबीएस अस्पताल प्रबंधन सतर्क हो गया है और डिसइनफेक्ट का कार्य भी शुरू करवाया गया है.
कपड़ा व्यापारी और ज्वैलर भी संक्रमित मिले
पॉजिटिव आए मरीजों में सरस्वती कॉलोनी, बारां रोड निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति इंद्रा मार्केट में कपड़ा व्यवसायी है. बुखार आने पर उन्होंने नमूना दिया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही सब्जी मंडी के सामने और स्वर्ण रजत मार्केट में सोने चांदी की दुकान संचालित करने वाले 48 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित मिले हैं. दो-तीन दिन से लगातार बुखार होने पर उन्होंने जांच करवाई थी, जिसके बाद उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
भाई के बाद तो बड़ी बहनें भी संक्रमित मिलीं
गुरुवार देर रात गोविंद नगर निवासी 14 वर्षीय किशोर पॉजिटिव मिला था. ऐसे में शुक्रवार को उसकी 18 और 20 वर्षीय बहन भी संक्रमित मिली है. वहीं सिंधी कॉलोनी गुमानपुरा निवासी 24 वर्षीय युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बुखार आने पर उसने जांच करवाई थी.
पढ़ेंःसीकर: शहीद दीपचंद के नाम पर होगा पैतृक गांव के स्कूल का नामकरण
साथ ही कोटडी गोरधनपुरा निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग, रंगबाड़ी 27 वर्षीय युवक, मस्जिद गली भीमगंजमंडी निवासी 28 वर्षीय युवक, महावीर नगर निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग, 46 वर्षीय व्यक्ति और महावीर नगर एक्सटेंशन निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए है.