राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में कोरोना का कोहराम, 24 घंटों में 11 लोगों की मौत

कोटा में कोरोना वायरस के कारण बीते 24 घंटों में 11 लोगों की मौत सामने आई है. ये सभी कोरोना संक्रमित मरीज मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती थे. जिले में कोरोना से अब तक करीब 90 लोगों की मौत हो चुकी है.

Kota corona update,  Kota Corona Virus News
कोटा मेडिकल कॉलेज

By

Published : Aug 25, 2020, 4:54 PM IST

कोटा. जिले में कोरोना वायरस खतरनाक रूप ले चुका है. अब तक कोविड-19 के चलते बीते 24 घंटों में 11 लोगों की मौत सामने आई है. यह सभी मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती थे. इनमें 8 लोग कोटा के हैं. इसके अलावा 2 लोग बूंदी जिले और एक चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा से भी मौत होना सामने आया है. कोटा में अब तक करीब 90 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

कोटा जिले में एक ही दिन में इतनी मौत हो जाने का मामला पहली बार सामने आया है. संभवतः राजस्थान के भी किसी जिले में एक दिन में 11 लोगों की मौत का मामला नहीं आया है. बीते 24 घंटों में जिन 11 लोगों की मौत हुई है, उनमें एक 35 वर्षीय महिला भी शामिल है. ऐसे में कम उम्र के लोगों को भी अब कोरोना अपना शिकार बना रहा है.

पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 695 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 72650...अबतक 973 की मौत

बता दें कि जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें रेलवे सोसाइटी बजरंग नगर निवासी 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल है. जिनको परिजन 24 अगस्त को तबीयत बिगड़ने पर रेलवे हॉस्पिटल ले गए थे, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया. यहां से शव मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में लाया गया, जिनकी मरने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

दूसरे मृतक 60 वर्षीय किशोरपुरा निवासी हैं. जिनको 23 अगस्त को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया था. उनकी उपचार के दौरान सोमवार शाम को मौत हो गई, जो कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं.

इसी तरह से संजय नगर निवासी 58 वर्षीय पुरुष को 21 अगस्त को परिजनों ने भर्ती करवाया था. जिनकी सोमवार देर रात मौत हो गई. वे भी कोरोना से संक्रमित थे. इसके अलावा साजिदा निवासी 53 वर्षीय महिला 23 अगस्त को नए अस्पताल में एडमिट हुई थी. जिसकी उपचार के दौरान सोमवार दोपहर को मौत हो गई. वह भी मौत के बाद पॉजिटिव आई है.

पढ़ें-कोरोना के प्रमुख लक्षणों में से एक है गंध और स्वाद में कमी

शहर के स्टेशन रोड खेडली फाटक निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को भी परिजनों ने 17 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां पर उनका उपचार जारी था, सोमवार शाम को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही कोटा के कोटड़ी एरिया निवासी 65 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हुई है. वहीं गणेश तालाब निवासी 35 वर्षीय महिला भी कोविड-19 के चलते मौत हो गई. साथ ही कोटा के सुल्तानपुर निवासी 65 वर्षीय महिला की भी कोरोना से मौत हुई है.

दूसरे जिले के निवासियों में बूंदी के लंका गेट निवासी 75 वर्षीय महिला की भी मौत कोविड-19 के चलते हुई है. जिन्हें 24 अगस्त को भर्ती करवाया गया था. साथ ही बूंदी जिले के इंदरगढ़ निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की भी मौत कोरोना वायरस से हुई है. वहीं, चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा निवासी 38 वर्षीय पुरुष की भी मौत कोविड-19 के चलते हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details