राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहत भरी खबर: कोटा में बुधवार को कोविड-19 के 11 मरीज डिस्चार्ज - rajasthan news

कोटा में अभी तक कुल 259 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. बुधवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इसमें 4 पुरुष और 7 महिलाएं हैं. वहीं, बुधवार को भी 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

कोरोना मरीज डिस्चार्ज, Kota News
कोटा में कोविड-19 के मरीज हो रहे डिस्चार्ज

By

Published : May 21, 2020, 9:28 AM IST

कोटा. जिले में जहां एक ओर कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहींं, कई मरीज ठीक होकर अपने घर भी वापस जा रहे हैं. बुधवार को भी ऐसा ही हुआ. यहां 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके चलते कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 337 पर पहुंच गया. वहीं, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच राहत भरी खबर भी सामने आई है.

पढ़ें:जेलों में कोरोना विस्फोट के बाद सख्त हुई सरकार, गृह विभाग ने कोविड-19 अ​वधि के लिए जारी की गाइडलाइन

मेडिकल कॉलेज अस्पताल से बुधवार को 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इसमें 4 पुरुष और 7 महिलाएं हैं. इसमें से 6 को स्टेट क्वॉरेंटाइन डिस्चार्ज और 5 मरीजों को डिस्चार्ज के बाद घर भेज दिया गया है. इस तरह कोटा में अभी तक कुल 259 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

पढ़ें:Exclusive: एंबुलेंस चालक आया कोरोना पॉजिटिव, SMS अस्पताल प्रशासन ने फोन पर सूचना देकर भर्ती होने के लिए कहा

डिस्चार्ज हुए मरीजों में 4 पुरुष और 7 महिलाएं हैं. डिस्चार्ज हुए मरीजों में बकरा मंडी, रामपुरा, जेपी कॉलोनी, इंद्रा मार्केट और बारां के मरीज हैं. इनको डिस्चार्ज करने के बाद डाक्टर्स ने 14 दिन के होम आइसोलेट की सलाह दी है.

9 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट दो बार आई नेगेटिव
मेडिकल अस्पताल के डेटिकेडेट वार्ड में कोविड-19 के इलाज में बुधवार को दो बार जांच में 9 मरीज नेगेटिव हुए हैं. उनको मिलाकर अभी तक कुल 271 मरीज दो बार जांच में नेगेटिव आ चुके हैं. हालांकि इनको अभी 14 दिन और अस्पताल में रहना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details