कोटा. जिले में जहां एक ओर कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहींं, कई मरीज ठीक होकर अपने घर भी वापस जा रहे हैं. बुधवार को भी ऐसा ही हुआ. यहां 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके चलते कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 337 पर पहुंच गया. वहीं, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच राहत भरी खबर भी सामने आई है.
पढ़ें:जेलों में कोरोना विस्फोट के बाद सख्त हुई सरकार, गृह विभाग ने कोविड-19 अवधि के लिए जारी की गाइडलाइन
मेडिकल कॉलेज अस्पताल से बुधवार को 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इसमें 4 पुरुष और 7 महिलाएं हैं. इसमें से 6 को स्टेट क्वॉरेंटाइन डिस्चार्ज और 5 मरीजों को डिस्चार्ज के बाद घर भेज दिया गया है. इस तरह कोटा में अभी तक कुल 259 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.