कोटा.जनरल मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से कोटा सेंट्रल जेल में 50 लीटर के 11 केस रोल दिये गए. ताकि कैदियों को गर्म खाना मिल सके. बता दें कि जन सहयोग सामाजिक सरोकार की मदद से अधीक्षक सुमन मालीवाल को केंद्रीय कारागार कोटा कार्यालय में दिए गये.
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिवस पर की गई घोषणा के तहत जेल में बंद कैदियों को अपना आगामी जीवन सुधारने की भावना से उनके लिए गर्म खाना उपलब्ध कराने की मंशा से केस रोल दिए गये. इस अवसर पर जी.एम.ए. के अध्यक्ष राकेश जैन द्वारा कैदियों को अपना जीवन सुधारने की शपथ दिलाई. उन्होंने कैदियों से कहा कि आपको जाने-अनजाने में किसी कृत्य के कारण जेल में आना पड़ा, वो समय दुर्भाग्यपूर्ण रहा होगा. लेकिन अब आप यहां से जब भी बाहर जाये तो एक एसा सन्देश लेकर जाएं, ताकि आपको कभी भी यहां आना न पड़े.