राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बीच LOOT का LIVE वीडियो, आटे से भरी पिकअप को लोगों ने लूटा

कोरोना वायरस और उसके चलते हुए लॉकडाउन के इस कठिन वक्त में अब आटा लूटने की वारदात सामने आई है. आटे से भरी पिकअप को लूटने का वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को राउंडअप किया है.

कोटा न्यूज़, roundup in Kota
कोटा में आटे की लूट का मामला

By

Published : Mar 29, 2020, 6:17 PM IST

कोटा. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश में लॉक डाउन है. ऐसे में सामाजिक संस्थायएं और प्रशासन राशन सामग्री सभी लोगों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहा है. इस दौरान शनिवार को कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में आटे से भरी पिकअप को लूटने का वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को राउंडअप किया.

कोटा में आटे से भरी पिकअप की लूट

बताया जा रहा है कि कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके के नांता बरडा बस्ती में मेन रोड पर एक आटे से भरी पिकअप को लूटने के लिए करीब 10 युवकों ने बाइक से पीछा किया. इसके बाद पिकअप को रोककर आटे के कट्टे लूट लिए. इस मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

पिकअप लूटते लोग

पढ़ें:बांसवाड़ा के लिए पैदल निकले मजूदर, मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 4 की मौत, 3 घायल

कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने स्‍वप्रेरणा से वीडियो के आधार पर बरडा बस्ती के रहने वाले राधेश्‍याम माली, गोलू यादव, बाबू लाल, सरदारनाथ, रमेश, मांगीलाल, हीरा लाल, कन्‍हैयालाल, बहादुर और रौनक को राउंडअप किया है. पुलिस इस सभी से मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है. साथ ही मामले में पीड़ित से भी संपर्क किया जा रहा है, जिससे उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details