राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Theft Case in Kota : सीमेंट फैक्ट्री की कॉलोनी में एक महीने में चोरी की दूसरी बड़ी घटना, आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरे - कोटा की सीमेंट फैक्ट्री काॅलोनी में चोरी

कोटा के मोडक थाना इलाके में चोरों (Theft Case in Kota) के हौसले बुलंद है. चोरों ने एक महीने में दो बार चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. शनिवार रात में चोरों ने मंगलम सीमेंट फैक्ट्री की सर्वोदय कॉलोनी में तकरीबन 10 मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की घटनाओं से गुस्साए ग्रामीणों और कॉलोनी निवासी रामगंजमण्डी चेचट मार्ग जाम कर सड़क पर बैठ गए.

Theft Case in Kota
कोटा की सीमेंट फैक्ट्री काॅलोनी में चोरी

By

Published : Feb 20, 2022, 11:35 AM IST

कोटा. मोडक थाना इलाके में चोरों के हौसले बुलंद है. चोरों (Theft Case in Kota) ने एक महीने में दो बार चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. शनिवार रात में चोरों ने मंगलम सीमेंट फैक्ट्री की सर्वोदय कॉलोनी में तकरीबन 10 मकानों में चोरी (10 Houses Stolen In Cement Factory Colony) की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की घटनाओं से गुस्साए ग्रामीणों और कॉलोनी निवासी रामगंजमण्डी चेचट मार्ग जाम कर सड़क पर बैठ गए. सूचना पर मोडक थाना पुलिस मौके पर पहुंची. गुस्साए ग्रामीणों से समझाईश की गई.

मंगलम सीमेंट यूनियन अध्यक्ष राजीव चौहान ने पुलिस प्रशासन को 15 दिन में चोरी की वारदात का खुलासा करने की बात कही. मोडक थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी ने आक्रोशित ग्रामीणों को 15 दिन में वारदात का खुलासा करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण सड़क से उठे. जानकारी के अनुसार कॉलोनी के जिन घरों को चोरों ने निशाना बनाया उसमें कुछ परिवार शादी समारोह में गए हुए थे तो कुछ मंगलम सीमेंट फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट में काम करने गए हुए थे.

कोटा की सीमेंट फैक्ट्री काॅलोनी में चोरी

कॉलोनी वासियों ने बताया कि इसी तरह 22 जनवरी को भी रात में 8 मकानों में चोरी हुई थी. उस चोरी की घटनाओं का पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया ओर फिर से चोरों ने शनिवार रात में ही आधे दर्जन से अधिक मकानों के ताले तोड़ दिए. जिनमें कुछ मकानों में चोरों को कुछ नहीं मिला. साथ ही कुछ मकानों में चोरों ने सामानों को उथल पुथल कर दिया. वही आंकलन लगाया जा रहा है कि इस घटना में भी लाखों रुपए की चोरी हुई है. पुलिस ने जिनके घर के ताले टूटे उनकी रिपोर्ट लेकर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें : Thief arrested in Jodhpur : 7 दिन पहले जेल से छूटा शातिर नकबजन चोरी के आरोप में फिर पकड़ा गया

इन मकानों के टूटे ताले :मंगलम सीमेंट फैक्ट्री के यूनियन कोषाध्यक्ष हेमन्त प्रजापति ने बताया कि (Kota Crime News) मंगलम की सर्वोदय कॉलोनी में निवास कर रहे विश्वकांत शर्मा, भवानीशंकर मेहता, मुनिराज मीणा, रामपाल नागर, अनिल आर्य, मुरलीधर शर्मा, छोटूलाल प्रजापति और ताराचंद के मकानों को चोरों ने निशाना बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details