कोटा.जिले के रावतभाटा रोड स्थित नया गांव में राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह से शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे खिड़की तोड़कर 10 बाल अपचारी फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद बाल संप्रेषण गृह अधीक्षक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने आकर मौके की स्थिति देखी. बता दें कि बाल संप्रेषण गृह में करीब 40 बाल अपचारी निवास कर रहे थे और गिनती के बाद 10 बाल अपचारी कम पाए गए.
बाल संप्रेषण गृह के अधीक्षक अर्पित जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह जब बाल अपचारियों की गिनती की गई तो इनमें 10 बाल अपचारी कम नजर आए. उन्होंने बताया कि जांच करने पर पता चला कि पीछे की साइड खिड़की टूटी हुई मिली. वह इसमें से फरार हो गए. जैन ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि बाल अपचारी शातिर दिमाग के थे और इन्होंने पहले भी कई बार भागने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए थे. लेकिन शुक्रवार को यह फरार हो गए.