कोटा.जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. सोमवार को 9 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से एक मरीज की मौत भी कोरोना वायरस से होना सामने आ रहा है. मरीज को कल देर रात 1:00 बजे अस्पताल में भर्ती करवाया था. वहीं, डेढ़ घंटे भर्ती रहने के बाद सोमवार की सुबह 2:30 बजे उसकी मौत हो गई. मौत के बाद उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोटा में कोरोना से 1 मरीज की मौत मरीज मंडाना निवासी 50 साल का व्यक्ति है. चिकित्सकों के अनुसार उसे सांस लेने में तकलीफ थी. इसके चलते ही परिजनें ने मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया था. बता दें कि कोटा में अब तक 813 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 28 लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण के चलते हुई है.
पढ़ेंः30 नहीं 3 विधायक हैं पायलट के साथ: राजेंद्र गुढ़ा
बीते 7 दिनों में आए 71 मामले...
कोटा में रैंडम सैंपलिंग के साथ-साथ नमूनों की संख्या काफी बढ़ा दी गई है. करीब 1500 से ज्यादा नमूने रोज लिए जा रहे हैं. ऐसे में बीते 7 दिनों में 71 मामले कोरोना के सामने आए हैं. कोरोना मरीजों का बीते 7 दिनों का औसत देखा जाए तो 10 से ज्यादा मामले रोज सामने आए हैं.
कैसे करें कोरोना से बचाव...
- बार-बार साबुन या अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ धोएं
- खांसते या छिंकते समय मुंह को रूमाल या टिशू पेपर से कवर करें
- सामाजिक दूरी का पालन करें
- घर से बाहर कम से कम निकलें
- संक्रमित व्यक्ति से उचित दूरी बनाएं
- मास्क और हैंड गल्वस का उपयोग अवश्य करें