कोटा. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. रविवार को भी यहां बोरखेड़ा में रहने वाले एक नर्सिंग कर्मी और रामपुरा के 75 साल के बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 321 पर पहुंच गया है. जिनमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, कोरोना के कहर के बीच जिले से एक राहत भरी खबर भी सामने आई. मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 21 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. डिस्चार्ज हुए इन 21 मरीजों में से 19 को स्टेट क्वॉरेंटाइन किया गया है. जबकि दो मरीजों को उनके घर भेजा दिया गया है. ऐसे में अब तक कुल 219 संक्रमित वापस नेगेटिव होकर अपने घर जा चुके हैं.