कोटा.जिले के कैथून थाना क्षेत्र में रविवार को झालीपुरा बाईपास के पास बदमाशों ने पेट्रोल पंप मुनीम से 1.25 लाख रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी है. घटना के बाद लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. वहीं अभी तक लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
बता दें कि कोटा के कैथून थाना क्षेत्र में रविवार को झालीपुरा बाईपास स्थित पेट्रोल पंप मुनीम से बदमाशों ने 1.25 लाख रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे. इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी में कैद हो गई है. रविवार दोपहर 3 बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मुनीम भीम सिंह के सामने बाइक लगाकर देसी कट्टा दिखाया और जान से मारने की धमकी देकर करीब 1.25 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे.