राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा बैराज से होगी डेढ़ लाख क्यूसेक पानी की निकासी

मध्यप्रदेश में तेज बरसात के चलते गांधी सागर डैम से पानी की आवक होने से चंबल में बने सभी डैम को खोला गया. वहीं, कोटा बैराज से रविवार देर रात तक डेढ़ लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जाएगा. इसको लेकर निचले इलाकों को हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

कोटा समाचार, kota news
कोटा बैराज से होगी पानी की निकासी

By

Published : Aug 30, 2020, 10:34 PM IST

कोटा.राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में चंबल नदी के कैचमेंट इलाके में भारी बारिश हुई है. इसका इफेक्ट यह हुआ है कि चंबल नदी पर बने चारों बांधों में पानी की भारी आवक हो रही है. बांधों में पानी की तेज आवक होने से राजस्थान-मध्यप्रदेश के जल संसाधन विभाग बांधों के गेट खोल कर बड़ी मात्रा में पानी की निकासी चंबल नदी में कर रहे हैं. इन दोनों राज्यों के जल संसाधन विभाग हाई अलर्ट मोड पर है.

कोटा बैराज से होगी पानी की निकासी

कोटा जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता एडी अंसारी के मुताबिक चंबल नदी पर सबसे बड़े गांधी सागर बांध में लगातार 5 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी की आवक हो रही है. इसमें से 3 लाख 92 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. गांधी सागर का लेवल 1312 की एवज में 1306.13 हो गया है. ऐसे में कोटा जल संसाधन विभाग राजस्थान के राणा प्रताप सागर बांध, जवाहर सागर बांध और कोटा बैराज डैम से चंबल नदी में बड़ी मात्रा में पानी छोड़ रहा है.

पढ़ें-सिरोही: बारिश के चलते लौटाना गांव में तालाब की टूटी पाल, घरों तक में घुसा पानी

अधीक्षण अभियंता ने कहा कि राणा प्रताप सागर डैम के गेट खोल कर दोनों बांधों से 80-80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं, चंबल के सबसे अंतिम बांध कोटा बैराज डैम से 6 गेट को 6-6 फीट खोलकर चंबल नदी में 43 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. चंबल नदी में लगातार पानी छोड़ने को लेकर जिला प्रशासन जल संसाधन विभाग में नदी के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी करवाया है. क्योंकि, कोटा बैराज डैम से करीब डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़ने की संभावना जताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details