जोधपुर.कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है. समय के साथ यह समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है. कई लोग तो आत्महत्या तक को मजबूर हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को जोधपुर के देवनगर थाना इलाके में सामने आया जहां एक निजी फाइनेंस कंपनी के जोनल मैनेजर ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाले युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने लिखा कि 'भगवान ऐसी हालत किसी की ना करें और मैं अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहा हूं, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है.
सूचना मिलने पर देवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. बताया जा रहा है कि मृतक जोधपुर की एक निजी फाइनेंस कंपनी में जोनल मैनेजर के पद पर तैनात था और बुधवार की सुबह उसके ऑफिस के स्टाफ की ओर से उसे कॉल किए जा रहे थे, लेकिन कई बार कॉल नहीं उठाने पर स्टाफ के लोग घर पहुंचे तो देखा कि जोनल मैनेजर फंदे पर लटक हुआ है.