राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: Academy of Pathans पहुंचे युसूफ पठान, महिला क्रिकेट को लेकर कही बड़ी बात! - BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में बतौर ऑल राउंडर (All Rounder) अपना सिक्का जमा चुके युसूफ पठान आज जोधपुर पहुंचे. Academy of Pathans के नवोदित खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने. मीडिया से मुखातिब हुए तो महिला क्रिकेट (Women Cricket) की दिशा और दशा पर अपने विचार रखे.

Academy of Pathans
Academy of Pathans पहुंचे युसूफ पठान

By

Published : Oct 12, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 2:10 PM IST

जोधपुर: भारतीय टीम के क्रिकेटर युसुफ पठान का कहना है कि बीसीसीआई (BCCI) महिला क्रिकेट पर इन दिनों बहुत ध्यान दे रहा है. जिसकी बदौलत महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिल रहा है. ​उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बीसीसीआई (BCCI) और भी चीजें बदलेगा.

Academy of Pathans पहुंचे युसूफ पठान

ये भी पढ़ें-Special : 10 साल की बच्ची की जिद से 40 साल बाद रौशन हुई जोधपुर की गुजराती बस्ती

जो लोग क्रिकेट खेले हुए होते हैं वो अगर बोर्ड में आते हैं तो उनका एक अलग नजरिया होता है. उनको जरूरत (Need) पता होती है. यह अच्छी बात है और यह आगे भी होना चाहिए. मंगलवार को जोधपुर में अपनी क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स (Academy of Pathans) के जोधपुर सेंटर (Jodhpur) का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

युसुफ पठान ने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) में भी भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में खिलाड़ी अपना दम खम दिखा रहे हैं. यह अचिवमेंट की बात है. यह एसोसिएशन के लिए भी बड़ी बात है. युवा जो खेल रहे हैं उनके लिए मोटिवेशन होता है कि उनके यहां से खिलाड़ी बड़े लेवल पर खेल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यहां गर्ल्स का क्रिकेट के प्रति लगाव देखकर में खुश हूं. शहर के शिकारगढ़ क्षेत्र में पठान क्रिकेट एकेडमी (Pathan Cricket Academy) शुरू हुई है. इस केंद्र को अवतार ​सिंह व जितेंद्र सिंह संचालित करेंगे.

पठान ने बताया कि देश भर में उनकी 27 एकेडमी (27 Academy) अलग अलग शहरों में चल रही है. पिछले डेढ़ साल तक सब कुछ रूका रहा अब सामान्य हो रहा है. उम्मीद है कि 2022 में अब 50 से ज्याद एकेडमी खोल पाएंगे. राजस्थान में उदयपुर में वे अपना सेंटर भी खोलेंगे.

Last Updated : Oct 12, 2021, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details