राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में बेखौफ बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार में की तोड़फोड़ - Jodhpur car vandalized

जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में रविवार रात एक कार में अज्ञात युवकों की ओर से तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर कार में तोड़फोड़, Jodhpur car vandalized

By

Published : Nov 4, 2019, 5:35 PM IST

जोधपुर. जिले के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के सेक्टर-14 में रविवार रात एक मकान के पास खड़ी कार में अज्ञात युवकों ने तोड़फोड़ कर दी. बता दें कि युवकों ने कार के सभी शीशे तोड़ दिए और कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश शुरू की.

युवकों ने कार में की तोड़फोड़

पीड़ित कार मालिक अविनाश ने बताया कि रविवार रात की पड़ोस के कुछ लोगों ने कार में तोड़फोड़ के घटना की सूचना दी. उन्होंने बताया कि मैंने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में फोन लगाकर घटना की सूचना दी. कार मालिक का कहना है कि पास ही रहने वाले कुछ युवकों ने आपसी रंजिश के कारण तोड़फोड़ की है. फिलहाल, पीड़ित युवक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें- विधिक सेवा सप्ताह के तहत विधिक सेवा शिविर का आयोजन

वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास जांच कर युवकों की तलाश शुरू की. उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर इस घटना की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि जोधपुर में कारों के कांच तोड़ने की घटनाएं कुछ दिन के अंतराल में होती रहती हैं. ऐसी घटनाओं पर पुलिस अभी भी अंकुश नहीं लगा पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details