राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, दुकान में की तोड़फोड़ - Jodhpur Latest News

जोधपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस और प्रशासन किसी का खौफ (Youths created ruckus in jodhpur) नहीं है. बुधवार देर रात को भी तीन युवकों ने एक दुकान पर लोगों के साथ जमकर मारपीट की. साथ ही दुकान, सामान और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

miscreants vandalised property in jodhpur
जोधपुर में बदमाशों ने की मार पीट

By

Published : Apr 1, 2022, 8:41 AM IST

जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2 दिनों से प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें किसी कानून व्यवस्था को कोई खौफ नहीं है. मुख्यमंत्री के गृह नगर जोधपुर में युवकों के लोगों के साथ मारपीट का (jodhpur crime news) मामला सामने आया है. जो बताता है कि जिले में पुलिस का कोई डर नहीं है. यही कारण है कि पुलिस एक कार्रवाई करती है, तो बदमाश तीन घटनाओं को अंजाम देते हैं.

ताजा मामला बुधवार रात का है. जिसमे तीन लोगों ने एक दुकान पर जमकर उत्पात मचाया (Ypuths created ruckus in jodhpur) और तोड़फोड़ की. खुले आम वहां खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए. मिराज बायोस्कोप के सामने स्थित एक पान की दुकान पर ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. एक युवक जिसने पीली शर्ट पहन रखी थी, वो दुकान जाता देखा गया. वो वापस गया और अपने एक साथी जिसने ब्लैक शर्ट पहनी थी, उसके साथ फिर से आया. उसके दोस्त ने हाथ में बेसबॉल लिया हुआ था. उसने आते ही वहां मौजूद दो लोगों पर हमला शुरू कर दिया. इस दौरान एक व्यक्ति ने भी वापस वार किया.

जोधपुर में बदमाशों ने जमकर किया उत्पात

सीसीटीवी में कैद हुई घटना:लेकिन सामने से तीनों युवक एक साथ आ गए और लड़ाई शुरू हो गई. इस दौरान बचने के लिए एक ने गमला फेंका लेकिन वो खुद गिर गया जिसके बाद उसकी टांगों पर बेसबॉल के बल्ले से वार किए गए. इस दौरान एक हमलावर ने पत्थर उठाकर फेंकना शुरू कर दिया. दुकान में खड़े युवकों ने अपने बचाव के लिए अंदर से सामान फेंके तो दूसरी ओर से भी ताबड़तोड़ वार होते रहे. इस मारपीट में दुकान के कांच फोड़ दिए गए, बाहर खड़े स्कूटर मोटरसाइकिल तोड़ दिए. हमलावरों के हौसले इतने बुलंद है कि रुक-रुक कर वो दुकान में घुसे और तोड़फोड़ किया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

पढ़ें-Jodhpur Police in Action: पथराव कर वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले 5 उत्पाती गिरफ्तार

करीब 2 मिनट तक लगातार उत्पात मचाने का पूरा घटनाक्रम पास के एक सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बुधवार देर रात को पुलिस मौके पर पहुंची. सास नगर थाने में दुकानदार प्रिंस वर्गी ने आशीष, मनीष और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. शास्त्री नगर थानाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि ये आपसी रंजिश का मामला है. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है. कुछ जगह पुलिस ने दबिश भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details