जोधपुर.बासनी थाना पुलिस ने गुरुवार को फैक्ट्री के बाहर उद्यमी को कार में बैठते ही कनपटी पर बंदूक रखकर कार लूटने का प्रयास करने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी पाना चौधरी के अनुसार उमेश जांगिड़ ने गुरुवार को रिपोर्ट देकर बताया था कि वह शाम को गली नंबर- 6 स्थित अपनी फैक्ट्री से बाहर निकलकर अपनी गाड़ी क्रेटा में घर जाने के लिए बैठा ही था. ऐसे में गाड़ी का कांच आध खुला था. गाड़ी स्टार्ट की, उतने में ही एक दुबला पतला गोरा युवक आया, जिसने फेस कवर लगा रखा था. उसने कार के गेट के कांच को हाथ से पकड़कर कनपटी पर बंदूक रख दी और कहा कि गाड़ी से नीचे उतरो नहीं तो गोली मार दूंगा.
उमेश जांगिड़ गाडी से नहीं उतरा, बल्कि गाड़ी को रवाना करने की कोशिश की. इस दौरान फैक्ट्री के दो कर्मचारी बाहर आ गए और उन्हें देख युवक भाग गया. इस दौरान उसका फेस कवर भी हट गया. कर्मचारियों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह भाग गया. उमेश ने पुलिस को लूट का प्रयास करने वाले युवक की हुलिया और उसकी पोशाक का विवरण दिया. ओद्योगिक क्षेत्र में इस तरह की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन कर क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाशना शुरू किए, बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपी युवक तक पहुंचने में सफलता प्रापत की.