राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला

जोधपुर में अपने परिचित के घर गई महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पैसों के लिए ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Jodhpur Women Crime News, महिला अपराध न्यूज राजस्थान
महिला का न्यूड वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

By

Published : Sep 2, 2020, 10:39 PM IST

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट में महिलाओं के साथ वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले निरंतर सामने आते रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में सामने आया है. जहां एक युवक ने विवाहिता का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया. जिसके बाद ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला ने इस संबंध में जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.

पीड़ित की ओर से दी गई रिपोर्ट में उसने बताया कि एक युवक उसके आपत्तिजनक वीडियो के बदले मोटी रकम की मांग कर उसे धमका रहा था. साथ ही रिपोर्ट ने बताया कि महिला गत दिनों एक परिचित के पास उदयपुर गई थी. तब युवक ने महिला आपत्तिजनक वीडियो बना लिया, और उसके बाद युवक की ओर से महिला को वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था.

पढ़ें-जोधपुर ग्रामीण SP के नाम से फेक एकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस

युवक महिला से वीडियो हटाने के एवज में मोटी रकम की भी मांग कर रहा था. जिस से परेशान होकर महिला ने जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में युवक के संबंध में मामला दर्ज करवाया है. जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.

बताया जा रहा है कि विवाहिता महिला को ब्लैकमेल करने वाला युवक जोधपुर शहर के बाहर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details