जोधपुर. सरकार 1 फरवरी को बजट पेश करने वाली है. देश में सबसे बड़ी परेशानी बेरोजगारी है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने जोधपुर के युवाओं से बात की तो युवाओं का कहना था, कि उन्हें सरकार की स्टार्टर और मुद्रा लोन जैसी योजनाओं की जानकारी ही नहीं है.
कुछ ने अपने अनुभव भी बताए, कि वह मुद्रा लोन योजना के लिए चक्कर काटते रहे, लेकिन लोन नहीं मिला. युवाओं का यह भी कहना है, कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही भर्तियां निकालें और भर्तियां निकालने के बाद उन्हें पूरा भी करें. क्योंकि राजस्थान में भर्तियां अटकने का सिलसिला बहुत लंबा चलता है. जिससे भी युवा परेशान रहते हैं.
कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की छात्राओं का कहना है, कि हमारे सीनियर पास आउट होकर बाहर जा रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा है. यह बहुत बड़ी परेशानी है.