राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बजट 2020 : जोधपुर के युवा वर्ग की क्या है उम्मीदें, जानिए... - jodhpur news

जोधपुर में ईटीवी भारत ने जिले के युवाओं से बजट 2020 को लेकर उनकी अपेक्षाएं जानीं. युवाओं का कहना है, कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही भर्तियां निकालें और उन्हें पूरा भी करें, क्योंकि राजस्थान में भर्तियां अटकने का सिलसिला बहुत लंबा चलता है. इस बार युवाओं को आने वाले बजट से काफी उम्मीद हैं.

बजट 2020,  budget 2020,  जोधपुर न्यूज,  jodhpur news
बजट 2020 से आस

By

Published : Jan 26, 2020, 10:05 AM IST

जोधपुर. सरकार 1 फरवरी को बजट पेश करने वाली है. देश में सबसे बड़ी परेशानी बेरोजगारी है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने जोधपुर के युवाओं से बात की तो युवाओं का कहना था, कि उन्हें सरकार की स्टार्टर और मुद्रा लोन जैसी योजनाओं की जानकारी ही नहीं है.

बजट 2020 से आस

कुछ ने अपने अनुभव भी बताए, कि वह मुद्रा लोन योजना के लिए चक्कर काटते रहे, लेकिन लोन नहीं मिला. युवाओं का यह भी कहना है, कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही भर्तियां निकालें और भर्तियां निकालने के बाद उन्हें पूरा भी करें. क्योंकि राजस्थान में भर्तियां अटकने का सिलसिला बहुत लंबा चलता है. जिससे भी युवा परेशान रहते हैं.

कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की छात्राओं का कहना है, कि हमारे सीनियर पास आउट होकर बाहर जा रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा है. यह बहुत बड़ी परेशानी है.

पढ़ेंः जोधपुरः 26 जनवरी से स्कूलों में बच्चाें काे पढ़ाई जाएगी संविधान की प्रस्तावना

छात्राओं के मुताबिक सरकार महिलाओं के लिए विशेषकर अलग से भर्तियां निकाले, जिससे उनको संबल और सुरक्षा दी जा सके.

युवाओं का कहना है, कि केंद्र सरकार ने दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन यह घोषणा सिरे नहीं चढ़ी. राज्य सरकार भी अपनी घोषणाओं को पूरा नहीं कर रही है. जिसके चलते युवा खासे परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details