जोधपुर. जिले के एक युवक की मौत कुवैत में हुए एक हादसे में हो गई थी. युवक का शव जोधपुर लाने के लिए परिजनों ने काफी प्रयास किया था. लेकिन, सफल नहीं हो पाए. इस मामले में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने युवक का शव भारत लाना सुनिश्चित किया. जिसके बाद शव के जोधपुर पहुंचते ही उसका अंतिम संस्कार किया गया. रविंद्र की पुत्री निशा यादव ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. केंद्रीय मंत्री शेखावत के अथक प्रयासों के बाद रविंद्र की बूढ़ी मां को बेटे के अंतिम दर्शन हो गए.
वहीं सीकर के भी एक युवक की मौत कुवैत में हो गई थी. सीकर का नवीन कुमार कुवैत के लिमाक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था. नवीन की मौत की सूचना ग्रामीणों को उसके दोस्त के माध्यम से मिली. नवीन की मौत19 अप्रैल को कंपनी में काम करते समय एक हादसे में हुई. नवीन के परिजन को सदमा ना लगे इसलिए उसके दोस्त और अन्य रश्तेदार, परिजनों को बिना बताए ही उसके शव को भारत लाने के प्रयास में जुटे गए थे. लेकिन, उनके प्रयास सफल नहीं हो पाए. वहीं जब जोधपुर सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तक जानकारी पहुंची तो उन्होंने तीन दिन में पार्थिव देह भारत लाने की व्यवस्था कराई.