जोधपुर.सिवांची गेट पर 17 मई की रात को मारपीट में घायल व्यक्ति की गुरुवार सुबह मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत होते ही परिजन बड़ी संख्या में एमडीएम अस्पताल में जमा हो गए. सूचना मिलने पर खंडा फलसा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. परिजनों ने पुलिस से मारपीट और हत्या के प्रयास और अपहरण कर हत्या करने की धाराओं में मालमा दर्ज करने की मांग की है. इस पर पुलिस ने सहमति जताई.
पुलिस का कहना था कि आरोपी की तलाश जारी है. गौरतलब है कि 17 मई की शाम सिवांची गेट पर मन्नान नामक युवक पर 5 जनों ने हमला किया था. लाठी सरिया से हमला करने से युवक बेहोश हो गया. जिसके बाद में एनिवर्सरी भर्ती करवाया गया. उसकी मां जेबूनिशा ने दल्ले खान की चक्की निवासी बरकत उस्मान, वसीम और कबीर नगर निवासी मोबीन एवं सिंधियों का बास निवासी जावेद और टाइगर के खिलाफ जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज करवाया था.