जोधपुर. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कानून प्रदेश में लागू नहीं करने के बयान पर भाजपा नेता और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया द्वारा की गई प्रतिक्रिया का प्रदेश भर में विरोध जारी है. जोधपुर में भी इसका लगातार विरोध किया जा रहा है.
जोधपुर में बुधवार को युवा कांग्रेस ने शहर में 1 घंटे का मौन व्रत रखकर गुलाबचंद कटारिया द्वारा दिए गए बयान को अभद्र आपत्तिजनक बताते हुए विरोध जताया. युवा कांग्रेस के इस मौन व्रत में शहर कांग्रेस के तमाम नेता एवं शहर विधायक मनीषा पवार भी शामिल हुई. सभी ने एकमत से कटारिया द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर दिए गए अनर्गल बयान को निंदा जनक बताया और मांग की कि भाजपा के बड़े नेता गुलाबचंद कटारिया को अपने वक्तव्य के लिए माफी मांगने चाहिए.