जोधपुर.शहर में लॉकडाउन के बाद हुए अनलॉक में लोगों के आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जोधपुर के शास्त्री नगर पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
शास्त्री नगर थाना अधिकारी शेषकरण चारण ने बताया कि मृतक प्रकाश मेघवाल शास्त्री सर्कल पर एक निजी रेस्टोरेंट पर वेटर का काम करता है. वह जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि प्रकाश फर्म के गोदाम में रहता था और शुक्रवार सुबह उसने घर के बाहर पीपल के पेड़ से फंदा बनाकर उस पर झूल गया.