राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः पेड़ से लटक कर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Youth commits suicide in Jodhpur

जोधपुर में शुक्रवार को एक युवक ने पीपल के पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड कर ली. मृतक युवक एक रेस्टोरेंट में काम करता था. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Suicide case in Jodhpur,  Youth commits suicide in Jodhpur
जोधपुर में युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Sep 11, 2020, 7:32 PM IST

जोधपुर.शहर में लॉकडाउन के बाद हुए अनलॉक में लोगों के आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जोधपुर के शास्त्री नगर पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

जोधपुर में युवक ने की आत्महत्या

शास्त्री नगर थाना अधिकारी शेषकरण चारण ने बताया कि मृतक प्रकाश मेघवाल शास्त्री सर्कल पर एक निजी रेस्टोरेंट पर वेटर का काम करता है. वह जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि प्रकाश फर्म के गोदाम में रहता था और शुक्रवार सुबह उसने घर के बाहर पीपल के पेड़ से फंदा बनाकर उस पर झूल गया.

पढ़ें-जालोर : भीनमाल में अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

चारण ने बताया कि आसपास के लोगों की ओर से इसकी सूचना दुकान मालिक को दी गई. उसके बाद दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के अनुसार मृतक प्रकाश मेघवाल ने आर्थिक तंगी और मानसिक परेशानी के चलते आत्महत्या की है. वहीं, कोविड रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की ओर से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details