राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में युवक ने किया सुसाइड, मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जोधपुर के रातानाडा थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग मामलों में एक युवक और युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. युवक की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

suicide in jodhpur,  corona positive
जोधपुर में सुसाइड

By

Published : May 7, 2021, 8:18 PM IST

जोधपुर.रातानाडा थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग मामलों में एक युवक और युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. रातानाडा थाने के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले पंकज उर्फ पिंटू (25) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक अपने पिता जवरीलाल व्यास की कॉलोनी एयरफोर्स रोड पर परचून की दुकान में काम करता था. 5 मई की शाम को वह किक्रेट खेलकर घर लौटा था. बाथरूम में उसे उल्टी हुई थी. कुछ देर बार पंकज का छोटा भाई घर आया. तब वह अंदर कमरें में प्लास्टिक की रस्सी पर झूल रहा था.

पढ़ें: अलवर: युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म...4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एएसआई बाबूलाल ने बताया कि मृतक की मां की करीब 1 साल पहले घर में गैस का सिलेण्डर फटने से मौत हो गई थी. मृतक की मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अभी सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है.

युवती ने की आत्महत्या

सुभाष चौक निवासी एक 17 साल की लडकी ने अपने घर में चुन्नी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या की वजह का पता नहीं चला है. मृतका के पिता मजदूरी पर गए हुए थे. मां सामान लेने बाजार गई थी. तभी पीछे से लड़की ने सुसाइड कर लिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details