जोधपुर.रातानाडा थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग मामलों में एक युवक और युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. रातानाडा थाने के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले पंकज उर्फ पिंटू (25) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक अपने पिता जवरीलाल व्यास की कॉलोनी एयरफोर्स रोड पर परचून की दुकान में काम करता था. 5 मई की शाम को वह किक्रेट खेलकर घर लौटा था. बाथरूम में उसे उल्टी हुई थी. कुछ देर बार पंकज का छोटा भाई घर आया. तब वह अंदर कमरें में प्लास्टिक की रस्सी पर झूल रहा था.
पढ़ें: अलवर: युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म...4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज