जोधपुर. जिले के भीतरी क्षेत्र में लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले मनचले युवक को क्षेत्रवासियों ने पकड़कर उसक धुलाई कर दी. इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई. महिला पुलिस ने भी मनचले को सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया और पीटते-पीटते थाने ले गई.
लड़की से छेड़छाड़ करने वाले युवक को भीड़ ने पकड़ा, महिला कांस्टेबल ने की पिटाई - लड़कियों से छेड़छाड़
जोधपुर के भीतरी क्षेत्र में लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले मनचले युवक को क्षेत्रवासियों ने पकड़कर उसक धुलाई कर दी. इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई. महिला पुलिस ने भी मनचले को सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया और पीटते-पीटते थाने ले गई.
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में यह युवक लड़कियों से छेड़छाड़ करता हुआ पहले भी पाया गया है. लगातार मना किए जाने के बावजूद भी क्षेत्र में लड़कियों से छेड़छाड़ करता रहता था. इस युवक को क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
वैसे भी देशभर में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में एक सवाल तो सामने खड़ा हो ही रहा है कि बेटियां कहां तक सुरक्षित हैं. मौके पर भारी भीड़ होने की सूचना के बाद खंडा फलसा पुलिस थाने के कांस्टेबल सहित महिला कॉन्स्टेबल मौके पर पहुंचे और मनचले युवक को हिरासत में लेकर पुलिस थाने लाया गया. पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष द्वारा रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.