जोधपुर. अवैध हथियारों की तस्करी और धरपकड़ हेतु सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की दोनों जिलों की पुलिस को स्पेशल टीम बनाकर अवैध हथियारों की धरपकड़ करने हेतु निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस के ओर से अवैध हथियारों की तस्करी और धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी.
पढ़ेंः रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के मोबाइल चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी के 4 मोबाइल जब्त
थाना अधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर अवैध हथियार की धरपकड़ और तस्करी की रोकथाम को रोकने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. टीम ने सूचनाओं के आधार पर ऋषभदेव नगर पर पुलिस टीम की ओर से दबिश दी गई और घेराबंदी कर आमीन खान को हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है.